Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

बलियाः स्वास्थ्य केंद्र पर सुविधाओं का टोटा,मरीज परेशान

 


बलिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनवानी में हमेश कुछ न कुछ कमियां बनी रहती हैं। कभी डाक्टर नहीं हैं, डाक्टर हैं तो सुविधाएं, उपकरण व मशीन नहीं हैं। अब डाक्टर हैं, तो मशीन खराब है। मशीन ठीक है, तो टेक्नीशियन नहीं है। वैसे ही अब एक माह से अधिक दिनों से एक्स-रे सेवा बंद पड़ी है। इससे मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एक्स-रे मशीन में आई तकनीकी खराबी के कारण मरीजों को बाहर से महंगे दामों में एक्स-रे करवाना पड़ रहा है। इससे आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को इलाज कराने में दिक्कतें हो रही हैं। स्वास्थ्य केंद्र पर रोजाना बड़ी संख्या में मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं, जिनमें कई को एक्स-रे की जरूरत होती है। मशीन खराब होने के कारण मरीजों को निजी क्लीनिकों का सहारा लेना पड़ रहा है, जहां उन्हें ज्यादा शुल्क चुकाना पड़ता है। इससे गरीब और जरूरतमंद मरीजों के लिए इलाज कराना मुश्किल हो गया है।स्थानीय लोगों और मरीजों ने प्रशासन से मांग की है कि एक्स-रे मशीन की मरम्मत जल्द करवाई जाए, ताकि मरीजों को बार-बार इधर-उधर भटकने की नौबत न आए। ग्रामीणों का कहना है कि सोनवानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहले से ही कई सुविधाओं की कमी है, ऐसे में एक्स-रे जैसी जरूरी सुविधा बंद होने से और भी परेशानियां बढ़ गई हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |