अमेठीः सक्रिय सदस्य सम्मेलन का हुआ आयोजन
April 09, 2025
अमेठी। बुधवार को जिला पंचायत अध्यक्ष के कार्यालय पर सक्रिय सदस्य सम्मेलन आयोजित किया गया था विधानसभा के सभी मंडल पदाधिकारियों की उपस्थित में सैकड़ों सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद रहे। जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ है बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जो सदैव कार्यकर्ताओ का सम्मान करती है पार्टी के शीर्ष पद से लेकर छोटे पदों तक कार्यकर्ता को ही स्थान मिलता है पार्टी के सभी निर्णय भी कार्यकर्ताओ की राय लेकर लिये जाते है जिलाध्यक्ष सुधांशु शुक्ल ने पार्टी की ध्येय यात्रा, परिश्रम एवं प्रगति को स्मरण करते हुऐ उनसे जुड़ी स्मृतियों को रेखांकित किया, इस अवसर पर बीजेपी युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विशु मिश्र,रवि सिंह,मनोज तिवारी,राजेश शुक्ला, सदाशिव पांडेय,प्रमुख संघ अध्यक्ष प्रवीण सिंह,शिवभानु कृष्णा , अनिल पाल, फूलचंद कसौधन सहित सभी मंडल अध्यक्ष एवं भाजपा के सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे।