तिलोई: राष्ट्रीय एकता शिविरः चार स्काउट चयनित
April 09, 2025
तिलोई/अमेठी। तहसील तिलोई स्थित विद्याकलश हाई स्कूल खानापुर चपरा के स्काउट्स का चयन राष्ट्रीय एकता शिविर सिरसा हरियाणा में प्रतिभाग हेतु हुआ है उत्तर प्रदेश से चयनित तीस स्काउट्स में विद्याकलश के चार बच्चे आकाश तिवारी, ऋतिक सिंह, शैलेश तिवारी एवं हर्षित शुक्ला ने अपना स्थान बनाया है दिनांक 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक हरियाणा में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय एकता शिविर में देश के सभी प्रदेशों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के स्काउट एवं गाइड प्रतिभाग करेंगे विद्यालय के स्काउट मास्टर राहुल शुक्ल ने बताया कि शिविर में प्रतिभाग हेतु समस्त तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई है और आज बच्चे गौरीगंज रेलवे स्टेशन से रवाना होंगे श्री शुक्ला ने बताया कि यह विद्यालय के लिए गौरव की बात है विद्यालय के प्रबंधक डॉ ० आलोक तिवारी ने बच्चों की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बच्चों को शुभकामना प्रेषित कि जनपद से यह दल जिला संगठन आयुक्त शशांक यादव के नेतृत्व में रवाना होगा।