अमेठीः स्टेशन पर लगाई गई दूसरी एटीवीएम मशीन
April 09, 2025
अमेठी। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए एक और ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) लगाई गई है। इससे लंबी लाइनों से छुटकारा मिलेगा और यात्री आसानी से अनारक्षित टिकट ले सकेंगे। मशीन का संचालन आसान है और मदद के लिए सहायक भी मौजूद रहेंगे। स्टेशन से रोजाना 30 यात्री ट्रेनें गुजरती हैं, जिससे टिकट काउंटर पर भीड़ रहती है। अब डिजिटल भुगतान के जरिए टिकट लेना सरल होगा। स्टेशन अधीक्षक जेपी शुक्ल ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।