Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

बाराबंकीः बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का डीएम ने किया निरीक्षण: कार्यों को गुणवत्ता के साथ समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने के आदेश


बाराबंकी। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने शुक्रवार को सरजू (घाघरा) नदी के दाएं तट पर स्थित रामनगर तहसील के बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी रामनगर पवन कुमार एवं अधिशासी अभियंता बाढ़ कार्य खंड उपस्थित रहे।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने चहलारी घाट-गनेशपुर तटबंध के पास ग्राम कुसौरा में चल रही तीन बाढ़ सुरक्षात्मक परियोजनाओं का जायजा लिया। इनमें कुल 4 स्परों का निर्माण, एक रिवेटमेंट और परक्यूपाईन लगाने का कार्य शामिल है। जिलाधिकारी ने कार्य की गुणवत्ता जांची और इसे तय समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।

इसके बाद डीएम बेलहरी सरसंडा गांव पहुंचे, जहां ग्राम बबुरी, सरसंडा एवं केदारीपुर के सामने 900 मीटर की लंबाई में एचडीपीई बैग और जियो बैग गैबियान से कटान रोकने के कार्य का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने कार्य में और तेजी लाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याएं भी सुनीं।

इसके बाद डीएम ने सरजू नदी के तटबंध पर सुंदरनगर गांव के पास हेतमापुर रोड पर निर्माणाधीन बाढ़ राहत केंद्र भवन का निरीक्षण किया। संबंधित अधिकारियों को शीघ्र कार्य पूर्ण कर भवन को हैंडओवर करने के निर्देश दिए गए।

डीएम ने गोड़ा क्षेत्र में बाढ़ से विस्थापित परिवारों के लिए बन रहे आवासों का भी निरीक्षण किया और वहां मौजूद ग्रामीणों से संवाद किया। बिजली आपूर्ति की समस्या को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को शीघ्र समाधान के निर्देश दिए।

इस मौके पर क्षेत्रीय अधिकारी, ग्राम प्रधान व स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने भरोसा दिलाया कि प्रशासन बाढ़ पूर्व तैयारियों को पूरी गंभीरता से ले रहा है और हर आवश्यक कदम उठाया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |