मिर्जापुर: अग्रहरि समाज की कार्यकारिणी कोर कमेटी की हुई बैठकः मिर्जापुर शहर और हलिया विकास खंड में होगा आधुनिक धर्मशाला का निर्माण -ताराचंद अग्रहरि
April 11, 2025
मिर्जापुर। अग्रहरि समाज की कार्यकारिणी की कोर कमेटी की बैठक पूर्व जिलाध्यक्ष व संरक्षक शैलेन्द्र अग्रहरि के आवास पर संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष ताराचंद अग्रहरि ने कहा की संस्था का डंकीनगंज स्थित स्व.भवानी चरन अग्रहरि स्मृति धर्मशाला जिसका भवन काफी पुराना व जर्जर हो गया है। आधुनिक समय के अनुरूप इसके नवीन निर्माण की आवश्यकता है,जिससे संगठन को समय समय पर काम आ पावे। सामाजिक सेवा में निरंतर सक्रिय अग्रहरि वैश्य समाज अपने सामाजिक दायित्वों का लगातार निर्वहन करता है।
राष्ट्रीय मंत्री व स्थानीय संरक्षक शैलेन्द्र अग्रहरि ने बताया कि नये भवन का नव निर्माण आधुनिक आधार पर होगा। जिसके लिए राष्ट्रीय व प्रादेशिक कार्यकारिणी व स्थानीय संरक्षक मण्डल की स्वीकृति प्राप्त कर ली गयी है। जल्दी ही कार्यकारिणी परिषद के पदाधिकारियों व संरक्षक मण्डल की संयुक्त निर्माण समिति की घोषणा कर नया नक्शा पर सार्वजनिक सहमति प्राप्त कर निर्माण प्रक्रिया को गति दी जाएगी। विकास खंड हलिया में भी समाज को नयी भूमि दान में मिल गयी है जिसके निर्माण के लिए भी निर्माण समिति का गठन कर वहाँ विद्यालय व धर्मशाला निर्माण कराया जाने की सहमति को बहुमत से पारित किया गया। बैठक का संचालन जिला महामंत्री विमलेश अग्रहरि ने किया। इस दौरान संरक्षक मण्डल के वरिष्ठ सदस्य लाल बहादुर अग्रहरि,ओम प्रकाश गुप्ता, पारसनाथ अग्रहरि,सुरेंद्र अग्रहरि,अशोक अग्रहरि,गणेश अग्रहरि,बद्री प्रसाद अग्रहरि,कृष्ण कुमार,बबलू अग्रहरि, सुभ्रत अग्रहरि,हिमांशु अग्रहरि,लक्ष्मी नारायण अग्रहरि आदि उपस्थित रहे।