आप भी जा रहे चार धाम की यात्रा पर तो साइबर ठगों से रहें इस तरह सावधान
April 20, 2025
उत्तराखंड की चार धाम यात्रा से पहले साइब ठग एक्टिव हो गए हैं। इन साइबर ठगों पर नकेल कसने के लिए उत्तराखंड की एसटीएफ ने खास तैयारी की है। चार धाम के श्रद्धालुओं को ठगने वाले इन साइबर अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इनके पूरे जालसाज का भंडाफोड़ किए जाने का मास्टरप्लान तैयार किया गया है।
उत्तराखंड में चार धाम यात्रा सीजन शुरु होते ही केदारनाथ और बद्रीनाथ जाने वाले श्रद्धालु हेलीकाप्टर बुकिंग कराना शुरु कर देते हैं। ये बुकिंग ऑनलाइन होती हैं। शुरु में ही कई दिनों की बुकिंग हो जाती है। यहीं से साइबर ठगों का खेल शुरू होता है।
साइबर ठग फर्जी वेबसाइट और फेसबुक के माध्यम से धार्मिक श्रद्धालुओं की फर्जी बुकिंग कर देते हैं। बुकिंग को सही मानते हुए जब श्रद्धालु बद्रीनाथ और केदारनाथ पहुंचते हैं तो उसे पता चलता है की उसकी बुकिंग ही नहीं हुई है। तब उसे ठगे जाने का पता चलता है। इस कारण उसे आर्थिक नुकसान तो होता ही है। साथ ही परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है।
चार धाम की यात्रा में साइबर ठगों को रोकने के लिए उत्तराखंड एसटीएफ ने एक टीम को तैनात किया है, जो फेसबुक और अन्य माध्यमों पर नजर रख रही है। साथ ही इन फर्जी वेबसाइट को बंद भी करा रही है। इसके लिए कोर्ट से आदेश भी करा लिए हैं।
एसटीएफ के अनुसार, ठगों का निशाना मई और जून महीने की बुकिंग पर रहता है। इन दोनों महीनों मे श्रद्धालुओं की काफी भीड़ होती है। इसी का फायदा उठाने की कोशिश मे ठग रहते हैं। इसी को देखते हुए लोगों को जागरूक बनाने के लिए कई माध्यम से प्रचार भी किया जा रहा है। ठगों पर मुकदमें भी किए जा रहे हैं।