तिलोई: निफ्ट के छात्रों व अध्यापकों के समूह ने किया एफडीडीआई भ्रमण
April 25, 2025
तिलोई/अमेठी। शुक्रवार को राष्ट्रीय महत्व के संस्थान एफडीडीआई फुरसतगंज में निफ्ट रायबरेली से छात्रो एवं अध्यापकों का समूह शैक्षिक भ्रमण पर आया।इन छात्रो ने एफडीडीआई की लैब एवं अन्य सुविधाओ के बारे जानकारी प्राप्त की।छात्रो को यह बताया गया की किस तरह से एफडीडीआई लेदर एवं फुटवियर के विकास के लिए काम कर रहा है छात्रो के साथ आए निफ्ट के अध्यापकों ने एफडीडीआई मे उपलब्ध संसाधनो एवं परिसर की भरपूर प्रशंसा की।इस भ्रमण का उद्देश्य निफ्ट के छात्रो को अत्याधुनिक शैक्षणिक संसाधनो व मशीनों का एक्सपोजर प्रदान करने के साथ ही यह तलाश करना था की दोनों संस्थान किस तरह मिलकर फुटवियर एवं टेक्सटाइल के क्षेत्र मे एक दूसरे के संसाधनों का उपयोग पाठ्यक्रम विकास एवं अनुसंधान कार्य मे कर सकते है अध्यापक गणो ने एफडीडीआई के कार्यकारी निदेशक श्री सुनील द्विवेदी से मुलाकात कर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर श्री द्विवेदी बताया की यह बड़े हर्ष का विषय की यहा डिजाइन क्षेत्र मे कार्य करने वाले दो बड़े राष्ट्रीय संस्थान मात्र 15 किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित है। जिससे संस्थान आपस मे विभिन्न विषयो पर कोलेबोरेट भी कर सकते है। उन्होने यह भी बताया कि एफडीडीआई को आईआईआरएफ रैंकिंग-2025 में डिजाइन कैटेगरी के सरकारी संस्थानो में प्रदेश में द्वितीय स्थान एवं देश मे पंद्रहवा स्थान प्राप्त हुआ है,जो गौरव का विषय है।