अमेठीः विश्व मलेरिया दिवसः स्वास्थ्य कर्मियों को दिलाई गई शपथ
April 25, 2025
अमेठी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर में शुक्रवार को विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर स्वास्थ्यकर्मियों को स्वच्छता और मलेरिया से बचाव के प्रति जागरूक किया गया। इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक डॉ. संतोष सिंह ने सभी स्वास्थ्यकर्मियों को शपथ दिलाई। डॉ. संतोष सिंह ने कहा कि मलेरिया से बचाव के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हम सभी अपने घर और आस-पास साफ-सफाई रखेंगे, पानी जमा नहीं होने देंगे तथा मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के उपाय अपनाएंगे। मच्छर के काटने से बचने के लिए पूरी बांह के कपड़े पहनेंगे और मच्छरदानी, मच्छर रोधी क्रीम आदि का प्रयोग करेंगे। उन्होंने अपील की कि हर रविवार को ‘रुखो मलेरिया, हर रविवार दृ मच्छर पर वार’ अभियान के तहत घर के आसपास मच्छरों के प्रजनन स्थलों को नष्ट करें। यदि कोई व्यक्ति बुखार से पीड़ित पाया जाता है तो उसे तुरंत जांच के लिए सरकारी अस्पताल भेजें और मलेरिया की पुष्टि होने पर पूरा इलाज कराएं। कार्यक्रम में फार्मासिस्ट बृजेंद्र यादव, एलटी वीरेंद्र वर्मा, वार्ड बॉय संजय पाठक, बीपीएम शंभूनाथ पांडे, बीसीपीएम तीर्थराज यादव समेत समस्त सीएचसी स्टाफ मौजूद रहा।