अमेठीः गरीब की बेटी ने रचा इतिहास, किया टॉप
April 25, 2025
अमेठी। जनपद अमेठी के थाना संग्रामपुर क्षेत्र के डेहरा ग्रामसभा के शनिचरा की रहने वाली छात्रा मंगलेश प्रजापति ने हाईस्कूल परीक्षा में टॉप करने के बाद पूरे जनपद का नाम रोशन कर दिया है। बेहद साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाली मंगलेश प्रजापति ने यह सफलता बिना किसी कोचिंग के केवल स्कूल की पढ़ाई करने के बाद हासिल किया है।मंगलेश प्रजापति श्री काली इंटर कॉलेज, विशेषरगंज गोरखापुर की छात्रा हैं।जिनके पिता अमरनाथ प्रजापति मजदूरी करते हैं।कुछ समय पहले उनके सिर पर गंभीर चोट आई थी।जिसके बाद उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।अब वे कभी काम पर जाते हैं तो कभी घर पर ही रहते हैं।परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के बावजूद मंगलेश प्रजापति ने पढ़ाई नहीं छोड़ी।मंगलेश के दादा रामबरन प्रजापति चाक चलाकर मिट्टी के कुल्हड़ और अन्य सामग्री बनाकर परिवार का खर्चा चलाते हैं। वे ही बच्चों की पढ़ाई में मदद भी कर रहे हैं। मंगलेश की दो बड़ी बहनों की शादी हो चुकी है, एक बहन बीए कर रही है, जबकि बड़ा भाई पढ़ाई छोड़ मजदूरी करने लगा है। सबसे छोटी बहन और भाई स्कूल में पढ़ रहे हैं।मंगलेश ने बताया कि उनकी इस सफलता में माता पिता दादा के साथ साथ स्कूल के शिक्षकों और विद्यालय के प्रबंधक का भी बहुत बड़ा योगदान है।वह आगे चलकर आईएएस या पीसीएस बनना चाहती हैं और समाज सेवा करना चाहती हैं।विद्यालय के प्रबंधक पुत्र मनीष सिंह ने बताया कि मंगलेश प्रजापति शुरू से ही होनहार छात्रा रही है। विद्यालय की ओर से उसे हरसंभव सहायता दी गई और आगे भी दी जाएगी।