अमेठीः ग्राम चौपाल का किया गया आयोजन
April 25, 2025
अमेठी। शुक्रवार को जिले के विकास खंड संग्रामपुर क्षेत्र के वनवीरपुर व मधुपुर खदरी में ग्राम चैपाल का आयोजन किया गया। चैपाल के माध्यम से विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। और योजनाओं से छूटे पात्र लोगों को सूचीबद्ध भी किया गया। वही आज चैपाल में दर्जनों शिकायतें आई जिसमें राशनकार्ड, आवास, परिवार रजिस्टर की नकल, खड़ंजा मरम्मत,नल रिबोर से सम्बंधित शिकायतें आई जिन्हें चैपाल प्रभारी ने शिकायत निस्तारण के लिए रजिस्टर में दर्ज कर कार्रवाई के लिए अग्रेषित कर दिया है। वहीं वनवीरपुर के चैपाल प्रभारी एडीओ आईएसबी सुरेश कुमार ने बताया की चैपाल के माध्यम से निष्क्रिय समूह को सक्रिय करने के लिए बताया गया। वही मधुपुर खदरी पंचायत भवन पर आई शिकायतों पर चैपाल प्रभारी एडीओ पंचायत शशिकांत सिंह ने शिकायत दर्ज कर समाधान के लिए बताया। वहीं इस पर खंड विकास अधिकारी संग्रामपुर शिव पूजन भारतीया ने बताया कि प्रदेश के मुखिया के आदेशानुसार शुक्रवार को विकास खण्ड के दो पंचायत भवनों पर चैपाल का आयोजन किया जाता है जिसके जरिए ग्रामीणों की शिकायतों को सुनकर उनका निवारण किया जाता है।