अमेठीः नुक्कड़ नाटक का हुआ आयोजन
April 25, 2025
अमेठी। मॉडल प्राथमिक विद्यालय, कनू कोटवा में ष्स्कूल चलो अभियानष् के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा के महत्व को समाज में पहुंचाना और बच्चों को विद्यालय से जोड़ना था। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल सिंह, शिक्षक अमरीश जायसवाल, अभिभावकगण एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से शिक्षा की आवश्यकता, बाल अधिकार और स्कूल जाने की प्रेरणा जैसे विषयों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया, जिसे उपस्थित लोगों ने सराहा। विद्यालय प्रशासन ने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें और शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग प्रदान करें।