शुकुलबाजार: भाकियू ने सौंपा पांच सूत्रीय ज्ञापन
April 09, 2025
शुकुलबाजार/अमेठी। भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट ने बुधवार को पांच सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी अमेठी को संबोधित ज्ञापन खंड विकास अधिकारी अंजलि सरोज को सौपा विकासखंड कार्यालय परिसर में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने धरना-प्रदर्शन किया। नारेबाजी करते हुए पांच सूत्रीय ज्ञापन बीडीओ को सौंपा है। किसान यूनियन के जिला संरक्षक देवी दयाल शर्मा ने कहा कि आवारा पशुओं, नील गायों, से खेती चैपट हो रही है। विकासखंड के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायत में घूम रहे आवारा पशुओं द्वारा किसानों के खेतों में, नष्ट किया जा रहा है। आवारा पशु को गौशाला में संरक्षित किया जाए।10 वर्षों से चल रही चकबंदी प्रक्रिया मात्र चर्चा 5 बांटने तक ही सीमित रह गई है खरीफ की फसल में गोदाम पर खाद बीज की व्यवस्था आदि मांगों को पूरा करायें जाने के लिए जिला अधिकारी को संबोधित मांग पत्र दिया गया ।खंड विकास अधिकारी के आश्वासन के बाद किसान नेताओं ने पंचायत समाप्त की घोषणा किया इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन के नेता शेषनाथ तिवारी, राम प्रसाद ,सुशीला, सुमित्रा ,रामप्रकाश यादव, अंकित सिंह ,आदि लोग उपस्थित रहे ।