तिलोई: बालिका शिक्षा में अग्रणी है विद्यालय-मुन्ना सिंह
April 09, 2025
तिलोई/अमेठी। शिक्षित समाज विकास की रीढ़ है,जिस देश में साक्षरता प्रतिशत अधिक होती है वह राष्ट्र उतना ही विकसित होता है गाँव हो या क्षेत्र हो जहाँ पर शिक्षित लोगों की बहुतायत संख्या होती है वहां पर जागरूकता के साथ-साथ विकास की किरणें तेजी से फैलतीं हैं”यह उदगार ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि तिलोई कृष्ण कुमार सिंह ष्मुन्ना सिंहष् ने तिलोई विकास क्षेत्र के कस्बा सेमरौता स्थित राम जानकी बाजपेई बालिका इंटर कॉलेज में विद्यालय के स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित रजत जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए कार्यक्रम की अध्यक्षता दयानंद इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य कन्हैयालाल त्रिपाठी ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि,कार्यक्रम अध्यक्ष व विद्यालय प्रबंधक ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्वलित कर किया श्री सिंह ने कहा कि तिलोई विकास क्षेत्र के इस क्षेत्र में बालिका शिक्षा की अलख जो विद्यालय द्वारा जलाई गई है यह आने वाले दिनों में मील का पत्थर साबित होगी और क्षेत्र इस विद्यालय के अनुशासित शिक्षण माहौल में शिक्षा ग्रहण कर रही छात्राओं की प्रतिभा देखकर लगता है कि ये छात्राएं क्षेत्र व प्रदेश का नाम रोशन करेंगी। गांवों में शिक्षा के माहौल को लेकर स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की आवश्यकता है।रजत जयंती समारोह में विद्यालय की छात्राओं ने दो दर्जन से अधिक गीत,नाटक,एकांकी के कार्यक्रम प्रस्तुत किए।रजत जयंती समारोह के अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा विद्यालय की पूर्व शिक्षिकाओं व मेधावी छात्राओं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।प्रबंधक देवी शरण बाजपेई व वरिष्ठ अधिवक्ता मनीष बाजपेई द्वारा आए हुए अतिथियों का स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र से सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी,राकेश त्रिपाठी,नागेश्वर प्रसाद तिवारी,आलोक तिवारी,परमानंद मिश्र, सुनीता बाजपेई, हिमांशु बाजपेई, अलका सिंह,विमलेश यादव,अभिनव शुक्ला, कैलाश प्रजापति आदि सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहेद्यकार्यक्रम का संचालन पूर्व जिला पंचायत सदस्य कर्ण कुमार बाजपेई ने कियाद्यविद्यालय के प्रबंधक देवी शरण बाजपेई व प्रधानाचार्या राजवती यादव ने आगंतुकों का आभार जताया।