बाराबंकीः एक साल में दूसरी बार फटा फैक्ट्री का कंप्रेशर, तेज धमाके से दहले स्थानीय लोग
April 14, 2025
दरियाबाद/बाराबंकी। दरियाबाद कस्बे में सोमवार सुबह एक बार फिर तेज धमाके से लोग सहम उठे। यह धमाका मोहल्ला चैधरियान स्थित एक खोया-पनीर बनाने वाली फैक्ट्री में हुआ, जहां कंप्रेशर टैंक की वाल फट गई। धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास के दुकानदार और मकानवासी दहशत में घरों से बाहर निकल आए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह करीब 10 बजे जोरदार धमाके की आवाज गूंजी, जिससे इलाके में भगदड़ मच गई और दर्जनों की भीड़ जमा हो गई। घटना में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन फैक्ट्री का टीन शेड बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
गौरतलब है कि इसी फैक्ट्री में पिछले साल 11 मई को भी कंप्रेशर फटने की घटना हो चुकी है, जिससे सवाल उठता है कि फैक्ट्री प्रशासन द्वारा सुरक्षा मानकों की अनदेखी क्यों की जा रही है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि अगर यही लापरवाही जारी रही, तो अगली बार कोई बड़ी जनहानि भी हो सकती है। इलाके में दहशत का माहौल है, लेकिन फैक्ट्री मालिक की ओर से अब तक कोई स्पष्ट जवाब नहीं आया है।