बाराबंकी: अग्निशमन सेवा सप्ताह शुरू, फायर ब्रिगेड ने चलाया जागरूकता अभियान
April 14, 2025
रामसनेही घाट/बाराबंकी। अग्निशमन सेवा दिवस के अवसर पर रामसनेही घाट फायर ब्रिगेड टीम ने 14 से 20 अप्रैल तक विशेष जागरूकता अभियान की शुरुआत की। टीम प्रभारी चंद्र भूषण शुक्ला ने बताया कि 14 अप्रैल 1944 को मुंबई में मालवाहक जहाज श्फोर्ड स्टीकरश् में आग लगने से 66 दमकल कर्मी शहीद हुए थे। उन्हीं की स्मृति में यह सप्ताह मनाया जाता है।
फायर ब्रिगेड टीम ने क्षेत्र के किसानों और व्यापारियों को सतर्क रहने की सलाह दी, खासकर तेज हवाओं और खेतों में खड़ी पकी गेहूं की फसल के कारण आग का खतरा अधिक बताया।
पंडाल सुरक्षा को लेकर टीम ने निर्देश दिए कि चारों ओर 4.5 मीटर खुला स्थान हो, निकास द्वार 5 मीटर चैड़ा हो और सिंथेटिक या ज्वलनशील सामग्री का उपयोग न किया जाए। पंडाल दीवार से सटा न हो और रसोई अलग स्थान पर स्थापित की जाए।
बिजली सुरक्षा को लेकर भी खास सावधानी बरतने को कहा गया, जैसे खुले तारों से बचना, बिजली की लाइन के नीचे पंडाल न लगाना और हैलोजन लाइट को तारों से दूर रखना। आपात स्थिति में फायर इमरजेंसी नंबर 112 व 101 के साथ-साथ जिले के विभिन्न फायर स्टेशनों के नंबर साझा किए गए।
इस अवसर पर अभिषेक मणि तिवारी, कुलदीप राय, जय प्रकाश राय, राकेश सिंह, आशीष पाल, नरेश गुप्ता और शहनवाज खान सहित कई लोग मौजूद रहे।