अमेठीः सीएचसी भेटुआ के आवासीय भवन की हालत बद से बदत्तर
April 22, 2025
अमेठी। जिले के लगभग सवा लाख की आबादी वाले भेटुआ विकास खंड का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं का मुख्य आधार है, लेकिन यहां तैनात कार्मिकों की हालत बद से बदतर है। केंद्र के आवासीय परिसर में रहने वाले दो फार्मासिस्ट, अधीक्षक, स्वीपर, प्यून, वार्ड आया, स्टाफ नर्स और मलेरिया फार्मासिस्ट जर्जर आवासों में रहने को मजबूर हैं। इन आवासों की हालत इतनी खराब है कि खिड़की-दरवाजे टूट चुके हैं, बरसात में छतें टपकती हैं, प्लास्टर उखड़ गया है, फर्श धंस चुकी है और पानी की बोतल सप्लाई तक नहीं है। स्थानीय कार्मिकों का कहना है कि इन बदहाल परिस्थितियों में रहना न केवल मुश्किल है, बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी खतरनाक है। विभागीय जूनियर इंजीनियर (जेई) ने आवासों की जाँच तो की, लेकिन न तो मरम्मत का काम शुरू हुआ और न ही कोई ठोस समाधान निकला। कार्मिकों का आरोप है कि उनकी शिकायतों को लगातार अनसुना किया जा रहा है।