रौण्डा-झोंडाः प्रतियोगी परीक्षाएं जीवन की ऊंचाइयों को चुने का सशस्क्त माध्यम - एमपी मौर्य
April 06, 2025
रौण्डा-झोंडा। अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ की ओर से रविवार को चित्रगुप्त इंटर कॉलेज में डॉ आंबेडकर सामान्य ज्ञान प्रतियोगता का आयोजन किया गया। जिसमे कक्षा 6 से लेकर कक्षा 12 के 144 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता सुबह 11 बजे से शुरू हुई।
प्रतियोगिता प्रभारी डॉ. हरनन्दन प्रसाद ने बताया कि प्रतियोगिता दो चरणों मे आयोजित हुई। इसमें जूनियर वर्ग में कक्षा छह से आठ तक के विद्यार्थी व सीनियर वर्ग में कक्षा नौ से बारह तक के छात्रों ने हिस्सा लिया। दोनों वर्गों में क्रमश प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने वाले बच्चों को चैदह अप्रैल को शाम डॉ अम्बेडकर जन्मोत्सव कार्यक्रम में डॉ अम्बेडकर पार्क सिविल लाइंस मुरादाबाद में सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता संयोजक जितेंद्र कुमार जॉली ने बताया कि यह प्रतियोगिता सभी वर्गों के लिए आयोजित की गई थी जिसके आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में सामाजिक आंदोलन के अग्रणी रहे महापुरुषो व सामान्य ज्ञान को बढ़ाकर विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना है। परीक्षा सम्पन्न होने के उपरांत संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमपी मौर्य ने कहा कि अगर जीवन मे सफलता पानी है तो प्रतियोगी परीक्षा के दौर को पार करो, प्रतियोगी परीक्षा जीवन मे बदलाब लाने में सहायक होती है। सफल होने के लिए परीक्षाओं को चुने, इसकी सफलता का शॉर्टकट नही होता।प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में नानकचन्द , रविन्द्र सिंह, सत्यप्रकाश सिंह, सुनील कुमार, रामगुलाम सिंह , प्रतिभा रानी, अनिल कुमार , अमित कुमार , योगराज सिंह , ऋषिराम सिंह के अलावाव संघ के रोहताश कुमार, रघुवीर सिंह, ओपी सागर, हरपाल सिंह बौद्ध, जय प्रकाश सिंह, एमपी सिंह सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी, शिक्षक मौजूद रहे।