फतेहपुर: ट्रैक्टर चालक हत्या के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
April 09, 2025
खागा/फतेहपुर। विगत कुछ दिनों पूर्व कोतवाली व मंझिलगांव चैकी क्षेत्र के बुद्वन गांव में घटित सड़क हादसे में बाइक चालक गौरी शंकर पुत्र रामचन्द्र की मौत के बाद हुए बवाल व आरोपी ट्रैक्टर चालक की पीट- पीट कर की गई हत्या के मामले के चार नामजद आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने ताबड़तोड़ दबिश देकर गिरफ्तार किया है, जिनको पुलिस ने जेल भेजा है।
बता दें कि कोतवाली व मंझिलगांव चैकी क्षेत्र के बुद्वन गांव में बीते कुछ दिनों पूर्व ट्रैक्टर से कुचलकर एक लगभग 28 वर्षीय युवक गौरी शंकर पुत्र रामचन्द की दर्दनाक मौत हो गई थी, युवक की मौत के बाद पहुँची पुलिस से ग्रामीणों ने न सिर्फ हाथापाई की थी, बल्कि पुलिस की गाड़ियां भी तोड़ी थी, यही नहीं बलवाइयों ने हादसा कर भाग रहे ट्रैक्टर चालक को भी दौड़ाकर पकड़कर पीट पीट कर लहूलुहान कर दिया था, जिसको पुलिस इलाज के लिए एम्बुलेंस से अस्पताल लेकर जा रही थी, लेकिन बलवाइयों ने दबंगई पूर्वक घायल चालक को पुलिस के सामने एम्बुलेंस से निकाल बेरहमी पूर्वक दुबारा पीटा था, पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर बलवाइयों को हटा घायल चालक को सरकारी एम्बुलेंस से अस्पताल भेजवाया था, इस दौरान बीच बचाव में मंझिलगांव चैकी इंचार्ज विकास सिंह व उनके हमराही भी मामूली रूप से चोटहिल हुए थे, घायल ट्रैक्टर चालक की लखनऊ पीजीआई में इलाज के दौरान दर्दनाक मौत हो गई थी, म्रतक के भाई ने पुलिस को बलवाइयों के खिलाफ नामजद व अज्ञात में लिखित तहरीर देकर कड़ी कार्यवाही की गुहार लगाई थी, पुलिस ने सभी नामजद व अज्ञात आरोपियों के खिलाफ गम्भीर आपराधिक धाराओ में मुकद्दमा दर्ज किया था। पुलिस ने सभी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी थी, इसी दौरान पुलिस ने नामजद आरोपियों में चार अभियुक्तो सुमित सिंह पुत्र स्व० लक्ष्मी नारायण, विजय सिंह पुत्र लाल जी, राहुल सिंह उर्फ नकुल पुत्र प्रेमचन्द्र, सुरेश सिंह उर्फ भुक्खन पुत्र जयचंद्र सिंह उर्फ लल्लू निवासीगण बुद्वन को गिरफ्तार कर लिया, सभी को पुलिस ने सुसंगत धाराओ में न्यायालय पेशी के बाद न्याययिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। पुलिस अन्य फरार नामजद आरोपियों व अज्ञात आरोपियों को वीडियो फुटेज के आधार पर चिन्हित कर सभी की सुरागरशी व गिरफ्तारी के प्रयास में सरगर्मी से जुटी पुलिस।