फतेहपुरः घर के दरवाजे के पास खड़ी बाइक को चोर लेकर रफूचक्कर
April 09, 2025
खखरेरू/फतेहपुर। थाना क्षेत्र में पुलिसिया सुस्त कार्यशैली की वजह से इन दिनों वाहन चोरी की घटनाओं में तेजी से इजाफा हुआ है, सक्रिय वाहन चोर गिरोह आये दिन बेखौफ रूप से वाहनों को चोरी कर पुलिस की आंखों में धूल झोंक रहे हैं।
बता दें कि खखरेरू थाना क्षेत्र के कोट गांव में दरवाजे के बाहर खड़ी बाइक को अज्ञात चोरों ने दिनदहाड़े पार कर दिया, थोड़ी देर बार भुक्तभोगिनी वाहन स्वामिनी की निगाह दरवाजे के बाहर पड़ी तो बाहर खड़ी बाइक को गायब देख वह स्तब्ध रह गई, जिसने बाइक की काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं पर भी कोई सुराग नहीं लगा, भुक्तभोगिनी बाइक स्वामिनी शीबा अख्तर पत्नी मशहर अली ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर बाइक बरामदगी की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल व बाइक बरामदगी के प्रयास में जुट गई है। थाना प्रभारी बच्चेलाल प्रसाद ने कहा कि जांच कर उचित कार्रवाई की जा रही है।