लखनऊ: द फेमस वाजपेयी कचैड़ी भंडार पर जीएसटी का छापा
April 11, 2025
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के हजरतगंज क्षेत्र स्थित वाजपेई कचैड़ी भंडार में शुक्रवार को जीएसटी की टीम ने छापा मार दिया। जीएसटी की टीम ने भंडार के आय-व्यय से जुड़े दस्तावेज और मशीनें जब्त कर ली और जांच शुरू कर दी।
जांच के दौरान भंडार को सील कर दिया गया है और जीएसटी टीम संबंधित लोगों से भी पूछताछ कर रही है। वाजपेई कचैड़ी भंडार लखनऊ की एक खास पहचान के तौर पर भी देखी जाती है और हर रोज भारी बिक्री भी होती है। जीएसटी टीम ने आय- व्यय की पूरी जानकारी ले रही है। फिलहाल जीएसटी टीम की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है।