लखनऊ : पीड़ित मां ने लगाए गंभीर आरोप बेटे ने नहीं किया सुसाइड, हुई हत्या उच्च स्तरीय जांच की करी मांग
April 16, 2025
लखनऊ। आए दिन आत्महत्या करने के मामले सामने आते रहते हैं। बता दे की, बहुत से लोग डिप्रेशन में आकर अपने जीवन से हताश होकर आत्महत्या कर लेते हैं। लेकिन इन्ही में बहुत से ऐसे क्रिमिनल छुपे हैं जो, हत्या को अंजाम देकर उसे आत्महत्या बनाने की कोशिश करते रहते हैं। बीते दिनों आशीष सिंह उम्र 46 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में अपने आवास बंथरा में मृत्यु हो जाती है। और बताया जाता है कि, आशीष ने आत्महत्या कर ली। लेकिन मां पुष्पा सिंह और बहन सुनीता कोकर व अनीता सिंह आत्महत्या की बात को सारे से नकार रही हैं। उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए अपनी बहू नेहा व उसके पिता दिनेश श्रीवास्तव भाई अंकित श्रीवास्तव, वह शौर्य श्रीवास्तव के द्वारा साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगाया है। जिसकी एप्लीकेशन आशीष की मां और बहनों ने बंथरा थाने में दी उनका यह भी कहना है कि, पुलिस ने किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं करी। जिससे पुलिस पर भी सवाल खड़े होते हैं। मां का कहना है कि 9 अप्रैल सुबह 6रू48 पर उन्हें खबर मिलती है की भाई की तबीयत खराब है जब वह वहां पहुंचते है तो, देखते है की, बॉडी सील करके पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही होती है। मां ने बताया कि, मृतक की पत्नी नेहा सिंह और उसके घर वालों के द्वारा पुलिस को यह बताया जाता है कि, मृतक आशीष सिंह ने सुसाइड कर लिया। जबकि बॉडी की कोई भी वीडियो ग्राफी पुलिस के द्वारा नहीं कराई गई। और पुलिस के आने से पहले ही बॉडी के साथ क्या-क्या किया गया यह कुछ नहीं पाता। जबकि सुसाइड की परिस्थितियों में पुलिस के आने तक कुछ भी नहीं किया जाता है। और ना ही कोई सुसाइड नोट बरामद हुआ बहन का कहना है कि, मेरा घर भाई के घर से महेश 3.5 किलोमीटर दूरी पर है लेकिन मुझे रात में खबर क्यों नहीं दी गई। पत्नी नेहा ने सारे घर वाले जो की रकाबगंज लुलु मॉल के पास अपार्टमेंट और कानपुर में रहते हैं उन सबको रात में ही बुला लिया था आखिर हमें क्यों नहीं बताया गया। मां और बहनों ने यह भी बताया कि, आशीष की पत्नी आए दिन लड़ाई झगड़ा करती रहती थी। और पति को धमकाती रहती थी। सारी संपत्ति अपने नाम कर ली थी। और यह भी धमकी देती रहती थी कि तुम्हें घर से निकाल दूंगी बच्चों को हॉस्टल भेज दूंगी जो करना हो कर लो और आए दिन 112 पर कॉल कर आशीष को परेशान करती थी। पीड़ित मां और बहनों का आरोप है कि, हमें संदेह है कि, बहू और उसके परिवार ने मिलकर हमारे बेटे की हत्या करी है। हम इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग करते है।