लखनऊ : द फर्स्ट एंड द लास्ट नाट्य का मंचन संगीत नाटक अकादमी में हुआ
April 16, 2025
लखनऊ। बलजॉन गॉलसवर्दी के लिखित एंव निशा बेगम द्वारा निर्देशित नाटय प्रस्तुति श्द फर्स्ट एंड द लास्टश् का मंचन वाल्मीकि रंगशाला सभागार संगीत नाटक अकादमी परिसर लखनऊ में हुआ। कलाकारों ने मंच से नाटक की कहानी को दिखाया जिसमें लैरी डैरेंट नामक एक व्यक्ति है जो कि एक वांडा नामक औरत से प्यार करता है और वो औरत भी उसी से प्यार करती है लेकिन उसकी शादी हो चुकी होती है पैट्रिक वैलेंन नामक एक व्यक्ति से जो कि उसे छोड़कर जा चुका होता है। उन लोगों की जिन्दगी खुशनुमा चल रही होती है कि एक दिन पैट्रिक वापस आ जाता है और वांडा का ढूंढलेता है। उसे प्रताड़ित करता है तभी इत्तेफाक से लैरी वहां पहुचता है और पैट्रिक लैरी पर हमला करता है, बचाव में लैरी उसका गला पकड़ता है लेकिन वो मर जाता है। इस मामले से बचने के लिए वो अपने भाई कीथ डैरेंट के पास जाता है क्योंकि वो शहर का बड़ा वकील और जल्द ही जज बनने वाला है, सारी बातें जानने के बाद कीथ दोनों को अलग होने को कहता जोकि लैरी को नगवारा है और अंततः लैरी खुद को और वांडा को जहर देकर मार लेता है। कलाकारों ने कहानी और अपनी भूमिकाओं के साथ पूरा न्याय किया, साथ निर्देशिका ने कहानी को बहुत ही प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया, नाटक में श्रद्धा बोस, ए. एम. अभिषेक, मोहित यादव, मो. मुस्तकीम सलमानी आदि ने भूमिका निभाई।