लखनऊ : बिजली के तार से निकली चिंगारी से किसान के 2 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख: नजदीकी ग्रामीणों ने गेहूं की खेत में आज देख,ग्रामीणों ने आग पर पाया काबू
April 16, 2025
लखनऊ। लखनऊ जिले के बीकेटी तहसील क्षेत्र इटौंजा थाना क्षेत्र के अकड़रिया खूर्द गांव में बुधवार दोपहर करीब 2 बजे बिजली के तार से कौवा टकरा गया, जिससें तार से चिंगारी निकलीं चिंगारी ने त्रिभुवन यादव के खेत को जलाकर राख कर दिया।बता दे कि बीते बुधवार दोपहर करीब 2 बजे त्रिभुवन किसी काम से इटौंजा गए हुए थे, अचानक तभी ग्रामीणों ने फोन किया कि खुर्द गांव के पकरिया के पास तुम्हारे गेहूं के खेत में आग लग गई है, त्रिभुवन सूचना पाते ही मौके पर पहुंचे, तो देखा कि 2 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो चुकी थी। वहीं गेहूं की फसल जलता देख ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की, जिसके कारण आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक त्रिभुवन यादव पुत्र स्व रामेश्वर यादव की 2 बीघा गेहूं जलकर राख हो गई। वहीं सूचना पर पहुंचे इटौंजा विद्युत उपखंड कर्मी ने बिजली कटवा दी, इसके बाद लगभग तीन घंटे एक दर्जन से ज्यादा गांवों की बिजली बाधित रहीं। वहीं शाम करीब 6रू30 बजे बिजली सुचारू रूप से चालू हो पायीं। वहीं किसान त्रिभुवन यादव ने प्रशासन से जले हुए गेहूं की फसल की आर्थिक सहायता की मांग की हैं।