लखनऊ : मल्हानखेड़ा गांव के पास गोमती नदी में उतरता मिला अज्ञात शव
April 16, 2025
लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट के बीकेटी थाना क्षेत्र के कठवारा चैकी क्षेत्र अंतर्गत मल्हानखेड़ा गांव के बगल में गोमती नदी में एक अज्ञात लाश मिलने से हड़कंप मच गया। इसी सूचना पर बीकेटी एसीपी अमोल मुरकुट,बीकेटी पुलिस सहित अन्य पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।बता दें कि बुधवार शाम करीब 5 बजे बीकेटी थाना क्षेत्र के कठवारा चैकी अंतर्गत मल्हानखेड़ा गांव के पास गोमती नदी में एक अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची बीकेटी पुलिस ने गोताखोरों की मदद से लाश को बाहर निकलवाया और पंचायतनामा की कार्यवाहीं कर शव को पोस्टमार्टम के लिए लखनऊ भेज दिया। वहीं कठवारा चैकी प्रभारी ने बताया कि मल्हानखेड़ा 100 की पहचान नहीं हो पाई है पहचान करने की कोशिश की जा रही है।