लखनऊः ट्रेन पलटाने की साजिश, ट्रैक पर रखा मिला लकड़ी के गुटका, कई ट्रेनें प्रभावित
April 16, 2025
लखनऊ। लखनऊ में ट्रेनों को पलटाने की बड़ी साजिश अराजकतत्वों द्वारा रची गई थी लेकिन, लोको पायलट की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया। वहीं रहीमाबाद में दिलावरनगर के पास अराजकतत्वों ने ट्रेन की पटरी पर लकड़ी का गुटका रख दिया। गाड़ी संख्या 05577 यूपी लोको से लकड़ी का गुटका टकरा गया। बुधवार को स्टेशन मास्टर रहीमाबाद ने आरपीएफ को मामले की सूचना दी। आरपीएफ इंस्पेक्टर हुकुम सिंह और राजेश रंजन ने रहीमाबाद थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। आरपीएफ और उत्तर प्रदेश पुलिस की संयुक्त टीम मामले की जांच कर रही है। वहीं आरपीएफ में तैनात राजेश रंजन के मुताबिक जानकारी मिलने पर वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान वहां ट्रेन की पटरी के उत्तर दिशा में दोनों लाइनों के बीच एक लकड़ी का सूखा तना रखा था। इसकी लंबाई करीब ढ़ाई फीट एवं मोटाई लगभग छह इंच थी। यही नहीं आम के पेड़ की हरी डालियां एवं एक नारंगी रंग का कपड़ा भी रखा था जिस पर राम नाम छपा था। टीम ने डीएन लाइन चेक किया तो कुछ दूरी पर आम की और लकड़ियां भी रखी हुई मिलीं। टीम ने फौरन सारी लकड़ियों को हटाया। इसके बाद अधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई। आरोप है कि रेलवे लाइन पर लकड़ी के तने को गाड़ी संख्या-05577 के लोको पायलट ने हटा दिया अन्यथा जान माल का नुकसान हो सकता था। आरपीएफ की ओर से रहीमाबाद थाने में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। इस घटना के पीछे साजिश की आशंका जताई जा रही है। पुलिस की कई टीमें मामले की जांच कर रही हैं।