IPL 2025 का मैच नंबर 16 आज लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. बतौर कप्तान ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या आमने सामने होंगे. मैच शाम को 7:30 बजे से शुरू होगा. जानें इस मैच का लाइव प्रसारण, लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स और जानिए मोबाइल यूजर्स फ्री में इस मैच का लुफ्त कैसे उठा सकते हैं.
शुरूआती दोनों मैच हारने के बाद मुंबई इंडियंस ने अपने पिछले मैच में केकेआर को हराया, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स अपना पिछला मैच इसी स्टेडियम में हारी है. मुंबई इंडियंस अंक तालिका में छठे और लखनऊ सातवें नंबर पर है. जो भी टीम जीतेगी वो टॉप फाइव में शामिल हो जाएगी.
लखनऊ 2022 से आईपीएल में खेल रही है. मुंबई इंडियंस पहले संस्करण से टूर्नामेंट में हैं. दोनों के बीच आईपीएल में कुल 6 मैच खेले गए हैं, इनमें मुंबई का रिकॉर्ड बहुत खराब है. 6 में से 5 मैच लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीते हैं जबकि सिर्फ 1 बार ही मुंबई इंडियंस लखनऊ को हरा पाई है. LSG के खिलाफ MI का सबसे बड़ा टोटल- 214
- LSG के खिलाफ MI का सबसे बड़ा टोटल- 101
- MI के खिलाफ LSG का सबसे बड़ा टोटल- 196
- MI के खिलाफ LSG का सबसे छोटा टोटल- 132