अब ओटीटी पर 'स्यापा' फैलाएगी खुशी-जुनैद की ‘लवयापा’
April 04, 2025
रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘लवयापा’ में आमिर खान के बेटे जुनैद खान और दिवंगत श्रीदेवी की छोटी बेटी ख़ुशी कपूर नजर आए थे. ‘लवयापा’ खुशी और जुनैद के करियर की दूसरी फिल्म है. दरअसल दोनों ने ओटीटी प्लेटफॉर्म से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. जहां जुनैद खान ने नेटफ्लिक्स फीचर ‘महाराज’ से एक्टिंग में डेब्यू किया था तो वहीं खुशी ने ‘द आर्चीज़’ से अपने अभिनय की शुरुआत की था. इस जोड़ी की फिल्म लवयापा बॉक्स ऑफिस पर खास परफॉर्म नहीं कर पाई. हालांकि ये फिल्म अब ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है. चलिए जानते हैं इस फिल्म को ओटीटी पर कब और कहां देख सकते हैं.
स्नेहा देसाई द्वारा लिखी गई और सीक्रेट सुपरस्टार के अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित ‘लवयापा’ ड्रैगन स्टार प्रदीप रंगनाथन और इवाना की तमिल फिल्म लव टुडे (2022) की रीमेक है. रोमांस के तड़के वाली ‘लवयापा’ में खुशी और जुनैद खान ने लीड रोल प्ले किया है. जेन जी पर बेस्ड ये फिल्म वैलेंटाइन वीक में 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. हालांकि ये फिल्म दर्शकों की कसौटी पर खरी नहीं उतर पाई. इन सबके बीच अब ये फिल्म ओटीटी पल्टेफॉर्म पर 4 अप्रैल से स्टीम हो रही है. इसे एक्सक्लूसिवली जियो हॉट स्टार पर देखा जा सकता है.
123 डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक ‘लवयापा’ 69 करोड़ की लागत में बनी फिल्म है. इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो ये महज 9.60 करोड़ का ही कलेक्शन कर पाई थी और मेकर्स के लिए घाटे का सौदा साबित हुई थी. हालांकि अब मेकर्स को इसकी ओटीटी रिलीज से काफी आस हैं.
लवयापा’ जेन जेड स्टोरी है जो गौरव (जुनैद खान ) और बानी (खुशी कपूर) के इर्द-गिर्द घूमती है.दोनों को एक दूसरे से प्यार है और ये शादी भी करना चाहते हैं. लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब बानी के पिता (आशुतोष राणा) दोनों के सामने एक दिन के लिए अपने अपने फोन एक्सचेंज करने की शर्त रख देते हैं. इसके बाद फिल्म में काफी ट्विस्ट और टर्न के साथ ही इमोशनल मोमेंट भी आते हैं.