लखनऊ: प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने किया ‘डॉ. अंबेडकर मैराथन’ का पोस्टर लांच
April 10, 2025
लखनऊ। लखनऊ में 13 अप्रैल को एक भारत, समरस भारत’ थीम पर आयोजित मैराथन दौड़ का पोस्टर प्रदेश महामंत्री श्संगठनश् धर्मपाल सिंह ने प्रदेश कार्यालय पर लॉन्च किया। प्रतिभागी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए धर्मपाल सिंह ने कहा कि यह मैराथन केवल एक दौड़ नहीं, बल्कि एक सामाजिक आंदोलन है, जो समानता, न्याय और एकजुटता की भावना को प्रोत्साहित करेगा। वहीं कार्यक्रम संयोजक वरिष्ठ भाजपा नेता, उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन व उत्तर प्रदेश कलारिपयट्टू एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष नीरज सिंह ने मैराथन दौड़ की तैयारीयों के लिए आरंभ स्थल केडी सिंह बाबू स्टेडियम और गोमती नगर 1090 समापन स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी और क्षेत्रीय कीड़ा अधिकारी अनिमेष सिंह, प्रवीण गर्ग साथ में उपस्थित रहे। वहीं नीरज सिंह ने बताया कि आरंभ और समापन स्थल के बीच में प्रतिभागियों का जगह-जगह पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया जाएगा और समापन स्थल पर भव्य मंच व्यवस्था के साथ सभी विजेता खिलाड़ियों को धर्मपाल सिंह द्वारा सम्मानित और पुरस्कृत किया जायेगा। वहीं मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए आयोजक भाजपा लखनऊ महानगर द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण के लिए क्यूआर कोड भी जारी किया गया है जिसमें 3500 से अधिक प्रतिभागियों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। सभी रजिस्टर्ड प्रतिभागियों को के.डी सिंह बाबू पर निःशुल्क टीशर्ट प्रदान की जाएगी। प्रतिभागिता के लिए नीचे दिए क्यूआर कोड के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करें।