Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

लखनऊ: वे-मौसम बारिश में डूबी फसलें, किसानों के मेहनत की फसलें बर्बाद


लखनऊ। लखनऊ जिले में गुरुवार सुबह से बेमौसम बारिश ने लखनऊ के बीकेटी, निगोहां, मोहनलालगंज, गोसाईगंज अन्य तराई के किसानों की खेतों में लगी फसलों को चैपट कर दिया है। बता दें कि तेज बारिश व आंधी के बीच खेतों में कटी फसलें उड़ गईं तो लगी फसलें जमींदोज होकर पानी में डूब गई हैं। वहीं आंधी के झोंकों में शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक भारी आर्थिक क्षति पहुंचाई है। टीनशेड व पेड़ उखड़ गए हैं। वहीं 20 फीसदी तक फसलों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। अगले 24 घंटे तक आंधी व पानी के बने रहने के आसार मौसम विभाग जता रहा है। वहीं बीकेटी क्षेत्र के तराई में गुरुवार सुबह जमकर तेज हवाओं के साथ बारिश और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलीं और गरज चमक के बीच तेज आंधी संग जमकर बारिश हुई। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली आंधी के बीच तेज बारिश ने न केवल किसानों के अरमानों पर पानी फेरा है, बल्कि शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक जलभराव की स्थिति भी पैदा हो गई है। वहीं बीकेटी क्षेत्र के अकडरिया कलां, खुर्द,लासा,दुघरा, रायपुर राजा, सूरजपुर गढ़ा,बहादुरपुर सुल्तानपुर, जमखनवां, अमानीगंज ,महिगवां, कुंम्हरवां सहित अन्य क्षेत्रों में किसानों की फसलों में नुकसान हुआ है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |