तालिबानी सज़ा : गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचे प्रेमी को रस्सी से बांध निर्वस्त्र करके पीटा
April 18, 2025
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचे प्रेमी को लड़की के परिजनों ने पकड़ लिया और रस्सी से बांधकर निर्वस्त्र कर दिया और जमकर पिटाई कर दी। युवक को इस कदर पीटा गया कि उसके हाथ और पैर से खून निकल रहे थे। लड़की के परिजनों ने युवक को तालिबानी सजा दी। वारदात के 15 दिन बाद वारदात का वीडियो वायरल हुआ।
जानकारी के अनुसार, बहराइच के विसेश्वरगंज इलाके के मझवा बनकट में एक युवक को रस्सी से बांधकर जमकर पिटाई की गई और तरह-तरह की यातनाएं दी गयी। बताया जा रहा है कि मुबारक नाम का युवक देर रात अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था। इस बात की भनक लगते ही परिवार के लोग जाग गए और युवक को पकड़कर कर पीटने लगे।
युवक की पिटाई का वीडियो 15 दिन बाद सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस क्षेत्राधिकारी रमेश पाण्डेय ने बताया कि मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, पीड़ित महिला का आरोप है कि शाम लगभग 7:30 बजे जब वह हैंड पम्प पर पानी भरने गई थी तो मुबारक घर में घुस आया और दरवाजा बन्द कर लिया। उस समय लाइट भी नहीं थी। उसने मेरे साथ जबरदस्ती की। मेरे शोर मचाने पर लोग दौड़े और मुझे निकाला। महिला का कहना है कि वह थाने पर शिकायत दर्ज कराने गई थी मगर वहां कोई सुनवाई नही हुई। उसके पति का भी यही कहना है कि मुबारक ने मेरी पत्नी के साथ दुष्कर्म किया। मुबारक को पकड़ कर लोग थाने चौकी गये थे मगर वहां कोई सुनवाई नही हुई और लोकलाज का भय दिखाकर भगा दिया।
बता दें कि इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारीं नहीं हुई है। वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि युवक को पिटाई करने से किसी ने नहीं रोका। युवक कराह रहा है लेकिन कोई बचाने नहीं आया।