शादी का वादा करके महिला संग किया दुष्कर्म', आरोपी गिरफ्तार
April 18, 2025
ग्रेटर नोएडा में पुलिस एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसपर आरोप है कि उसन महिला से शादी करने का वादा करके उसकी महीनों तक यौन शोषण किया। एक अधिकारी ने शुक्रवार को ये जानकारी दी। प्रवक्ता ने बताया कि कासना थात्रा क्षेत्र में किराए के मकान में रहने वाली एक युवती की दोस्ती कारखाने में काम करने वाले मोनू नाम के युवक से हुई, जहां वह काम करती थी। पीड़िता की शिकायत के मुताबिक, मोनू ने उसके साथ शादी का वादा किया और उससे शारीरिक संबध बनाया, जबकि पहले से वह शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं, ये बात उसने छिपाई थी।
प्रवक्ता ने बताया कि जब पीड़िता आरोपी से अलग होकर रहने लगी तो आरोपी ने उसे बदनाम करने की धमकी दी। कासना थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि शिकायत के आधार पर प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बता दें कि इससे पहले बीते दिनों यूपी के अलीगढ़ से ही अजीबों-गरीब मामले सामने आया था, जहां दामाद संग एक सास भाग गई थी।
इस मामले में एक नया मोड़ आया है। दरअसल महिला के पति जितेंद्र का अब कहना है कि वह अपनी पत्नी को एक और मौका देने को तैयार है। उसका कहना है कि उसको तलाक नहीं देना चाहता, क्योंकि उसके छोटे-छोटे बच्चे हैं। मैं उसे अपनाना चाहता हूं। पति को यह बात टूटे हुए परिवार के उस पिता की पीड़ा को बयां करता है, जो अपने बच्चों की खातिर अपनी पत्नी को दूसरा मौका देने को तैयार है। जितेंद्र ने बताया कि उनके पास से लाखों रुपये की नकदी, जेवरात और मोबाइल फोन भी ले जाया गया है, जिसकी वापसी की मांग उन्होंने की है।