शाहबाद: हिम्मतपुर का सार्वजनिक शौचालय बना खंडहर दरवाजे और टंकियां तक शौचालय से चोरी:प्रधान और सचिव नहीं ले रहे हैं कोई सुध
April 14, 2025
शाहबाद। सरकारी पैसे का दुरुपयोग कैसे होता है इसका जीता जाता उदाहरण विकासखंड शाहबाद की ग्राम पंचायत हिम्मतपुर में बना सार्वजनिक शौचालय है।
विकासखंड शाहबाद की ग्राम पंचायत हिम्मतपुर में वर्ष 2020-21 में लाखों रुपए की लागत से सार्वजनिक शौचालय बनाया गया था,लेकिन प्रधान और सचिव की लापरवाही के चलते सार्वजनिक शौचालय खंडहर की हालत में बदल गया है। सार्वजनिक शौचालय के गेट और टंकियां उखाड़ कर चोरी कर ली गई है और पूरा शौचालय टूट-फूटा पड़ा है लेकिन प्रधान तथा सचिव ने अभी तक इस शौचालय पर कोई ध्यान नहीं दिया है प्रधान से पूछने पर प्रधान ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने कई बार इसकी शिकायत की है।
कुछ ग्रामीणों का यह भी कहना था कि शौचालय की देखरेख के लिए केयरटेकर रखा गया था और उसका वेतन ग्राम पंचायत से निकलता था, ग्रामीणों का कहना है कि इस खंडहर शौचालय की देख रेख के लिए केयरटेकर का वेतन भी जा रहा था लेकिन शिकायत के बाद 7 महीने से केयरटेकर का वेतन रोका गया है। कुल मिलाकर सार्वजनिक शौचालय की हालत खस्ता है। अगर इसी तरह से सरकारी धन की बर्बादी होती रही तो दोबारा से बनने के बाद भी फिर से शौचालय यही हालत बनने की आशंका बनी रहेगी जब तक जनप्रतिनिधि और ग्राम की जनता जागरूक नहीं होते इसके साथ-साथ ग्राम पंचायत सचिव का विधायक बनता है की जांच के बाद उन लोगों पर कार्रवाई जिन्होंने सार्वजनिक शौचालय को इस हालत में पहुंचाया है।