हरिद्वारः अम्बेडकर महामंच द्वारा यूसीसी पर आभार प्रकट सम्मेलन में उमड़ा दलितों का जन सैलाब! मुख्यमंत्री गदगद, बोले -हरिद्वार में होगा बाबा साहेब समरसता स्थल का निर्माण
April 14, 2025
हरिद्वार। बाबा साहेब का जीवन ही हमारे लिए संदेश और प्रेरणा है। बाबा साहेब भी समान नागरिक संहिता के पक्षधर थे। मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड ने देश में सबसे पहले यूसीसी लागू करके बाबा साहेब को सच्ची श्रद्धांजलि दी है। उक्त विचार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने व्यक्त किए। वे कल हरिद्वार में डॉ भीमराव अंबेडकर महामंच द्वारा यूसीसी पर आयोजित आभार प्रकट सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। सेक्टर 4 के केंद्रीय विद्यालय मैदान में बाबा साहेब की जयंती और मुख्यमंत्री के आभार प्रकट सम्मेलन में दलितों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। हजारों की संख्या की भीड़ से गदगद मुख्यमंत्री ने दलित समाज के लिए कई घोषणाएं कर दी। जय भीम के नारो से पूरा पंडाल गूंज उठा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अनुसूचित समाज का उद्धार करने वाले समाजसेवकों के जीवन चरित्र और इतिहास के साथ-साथ भारतीय संविधान के बारे में जानकारी देने के लिए हरिद्वार में बाबा साहब समरसता स्थल का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के दलितध्अनुसूचित वर्गध्अनुसूचित जनजाति वर्ग के समाज सुधारकों के नाम पर बनेंगे बहुद्देशीय भवनो का निर्माण किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने अनुसूचित वर्ग के कल्याण हेतु आम बजट में वृद्धि की है। आर्थिक, शैक्षणिक और सामाजिक स्थिति को मजबूत करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। देश में चले आर रहे दलित उत्पीड़न कानून 1989 को केंद्र सरकार ने संशोधित कर और सख्त बनाया है।
मुख्यमंत्री ने कहा राज्य सरकार देवभूमि उत्तराखंड के सांस्कृतिक मूल्यों और डेमोग्राफी को संरक्षित रखने के प्रति भी पूर्ण रूप से संकल्पबद्ध है। प्रदेश के साथ खिलवाड़ करने वाले घृणित मानसिकताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा हाल के दिनों में कुछ असामाजिक तत्व अपने राजनैतिक स्वार्थों के चलते समाज को क्षेत्रवाद और जातिवाद के नाम पर बांटने का प्रयास किया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि उत्तराखंड की एकता, अखंडता और सामाजिक समरसता पर किसी भी प्रकार की कोई आँच नहीं आने दूंगा।
कार्यक्रम में आयी अपार भीड़ से धामी के नंबर बढ़ने स्वाभाविक हैं। दलितों का इतना बड़ा जन सैलाब कभी कोई नहीं इकट्ठा कर पाया है। सूत्रों के अनुसार इस सफलता के पीछे प्रदेश के एक वरिष्ठ आईपीएस का हाथ माना जा रहा है जिन्होंने सीएम धामी की मजबूती के लिए दलित समाज को एक बैनर के नीचे इकट्ठा कर दिया है। उन आईपीएस का दलित समाज में एक विशेष स्थान है तथा उनके एक इशारे पर पूरे हरिद्वार से दलित समाज ने इस कार्यक्रम में शिरकत की है। धामी भी इस भीड़ को देखकर आज बहुत खुश थे।
इस अवसर पर श्री संत निर्मल दास महाराज, विधायक आदेश चैहान, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, एड विनोद आजाद, एड मोहित, रामपाल सिंह, देशराज कर्णवाल, मंडलायुक्त विनय शंकर पांडेय, आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप, जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह, एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे। इनके अलावा भाजपा नेता लव शर्मा, प्रो धर्मेंद्र कुमार, सतीश कुमार, दीपक पेगवाल, मोहित, हरशन बालियान, अरविंद कश्यप, हसन जैदी, राहुल प्रताप सिंह, गरिमा सिंह आदि मौजूद रहे।।