लखनऊ: रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया से मोटर साइकिल चोरी करने वाला गिरफ्तार
April 06, 2025
लखनऊ। थाना जीआरपी चारबाग द्वारा रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया से मोटर साइकिल चोरी करने वाला एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी की एक मोटर साइकिल बरामद किया गया।
अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेशानुसार पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं पुलिस अधीक्षक रेलवे लखनऊ प्रशान्त वर्मा के निर्देशन में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर वाहन चोरीध्चोरीध्लूटध्जहरखुरानीध्मादक पदार्थो की तस्करी की घटनाओं की रोकथाम हेतु व इनामियाध्वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस उपाधीक्षक रेलवे, प्रथम अमित कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सिंह थाना जीआरपी चारबाग लखनऊ के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक चोरी की मोटर साइकिल बरामद कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
थाना जीआरपी चारबाग द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना पीजीआई क्षेत्र के गांधी नगर तेलीबाग ब्लॉक सी 587ध्एध्436 का निवासी अभियुक्त अभिषेक वर्मा पुत्र यशवन्त कुमार को कानपुर साइड पार्सल एरिया के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी की एक मोटर साइकिल काला रंग पैशन एक्स प्रो (कीमती करीब 80000 रुपए बताई गई) बरामद किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि 4 अप्रैल को मोटर साइकिल न. न्च् 32 थ्ै 6101, लखनऊ रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में खड़ी थी, जिसके आस-पास कोई नहीं था, तभी मोका पाकर वाहन चोरी कर लिया था। अभियुक्त बहुत ही शातिर किस्म का वाहन चोर है, जो मोटरसाइकिलों को चोरी करके उन्हें बेच देता था। वहीं चोरी की गई मोटर साइकिल को भी बेचने निकला था कि पकड़ा गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम से चैकी प्रभारी निगोहा थाना जीआरपी चारबाग एसआई सुशील कुमार यादव, थाना जीआरपी चारबाग से अभिषेक प्रताप सिंह, राजन त्रिपाठी थाना जीआरपी चारबाग, अजीत सिंह व आरपीएफध्सीआईबी धर्मेन्द्र यादव आरपीएफ पोस्ट चारबाग शामिल थे।