बाराबंकीः पुलिस की बड़ी कामयाबीः पोस्ता छिलका के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
April 23, 2025
बाराबंकी। मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना जैदपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के कुशल निर्देशन में पुलिस टीम ने मंगलवार को दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में पोस्ता छिलका बरामद किया है।गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के नाम विपिन कुमार पुत्र स्व. विक्रम व चन्द्रमूल उर्फ ननकऊ पुत्र भगौती प्रसाद साहब हैं, दोनों ग्राम डेहवा, थाना क्षेत्र जैदपुर, के निवासी हैं। पुलिस ने इन दोनों को चन्दौली मानपुर रोड से पकड़ा और इनके पास से कुल 12 किलो 275 ग्राम पोस्ता छिलका, एक मोटरसाइकिल एक वीवो मोबाइल फोन, तथा 760 रुपये नकद बरामद किए गए।पकड़े गये अभियुक्तों के खिलाफ जैदपुर थाने में एनडीपीएस की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार ,उप निरीक्षक जयचन्द्र सिंह हेड कॉन्स्टेबल गुफरान खान हेड कॉन्स्टेबल सुभाष मिश्रा , कॉन्स्टेबल अमित कुमार कॉन्स्टेबल शैलेश यादव की अहम भूमिका रही।
पुलिस की यह कार्रवाई मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चल रही मुहिम की एक और बड़ी उपलब्धि है, जो यह दर्शाती है कि पुलिस नशे के सौदागरों को किसी भी सूरत में बख्शने के मूड में नहीं है।