Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

बाराबंकीः मंदिर के पुजारी पर कहर बनकर टूटे दबंग, लहूलुहान हालत में अस्पताल रेफर


बाराबंकी। धर्मस्थल जहां भक्ति और शांति का वास होता है, वहीं मंगलवार की रात रामनगर क्षेत्र के हनुमान मंदिर में एक भयावह मंजर देखने को मिला। भगवान की पूजा कर रहे पुजारी पवन कुमार त्रिवेदी पर कुछ दबंगों ने बेरहमी से हमला कर उन्हें लहूलुहान कर दिया। सिर से बहता खून, टूटी हुई हड्डी और मंदिर में सन्नाटा पसरा गया यह दृश्य किसी को भी झकझोर देने वाला था।ग्राम पंचायत लोहटी जई, मजरा रेलीबाजार स्थित इस मंदिर में वर्षों से पूजा-अर्चना कर रहे पुजारी पवन त्रिवेदी जब अपनी सेवा में लीन थे, तब कुछ स्थानीय दबंगों ने अपनी बकरी को मंदिर परिसर में छोड़ दिया। पुजारी ने जब इसका विरोध किया तो वही भक्ति स्थल, अत्याचार का गवाह बन गया।सुमेर, वीरेंद्र, सुशील और दो महिलाएं गुड़िया और सरोज जिन पर पुजारी ने पहले भी कई बार जानवरों को मंदिर में लाने से रोका था, इस बार अपना आपा खो बैठे। शराब के नशे में धुत इन लोगों ने मंदिर में घुसकर पुजारी को गालियां दीं और फिर लात-घूंसों व लोहे की रॉड से बुरी तरह पीटा।

पुजारी के सिर में गंभीर चोटें आईं और हाथ की हड्डी टूट गई। खून से लथपथ पुजारी को देखकर गांववालों की रूह कांप गई। सूचना मिलते ही पुलिस व एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और पुजारी को रामनगर सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया।

घायल पुजारी का कहना है कि उन्होंने कई बार इन दबंगों की शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अब वह इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं।

थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडे ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

यह घटना न केवल कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि यह भी सोचने पर मजबूर करती है कि एक मंदिर के पुजारी तक आज सुरक्षित नहीं हैं। क्या अब धार्मिक स्थलों की गरिमा भी मवेशियों और दबंगई के आगे झुक जाएगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |