मुसाफिरखाना: डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर दी श्रद्धांजली
April 14, 2025
मुसाफिरखाना/अमेठी। संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रियंक हरि विजय त्रिपाठी धीरू के आवासीय कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में उन्हें भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित की गई।कार्यक्रम के दौरान सामाजिक कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया। संविधान शिल्पी बाबा साहब अंबेडकर की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान सपा नेता व पूर्व जिलाध्यक्ष प्रियंक हरि विजय त्रिपाठी धीरू ने पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित कर उनके विचारों व जीवन संघर्षों पर चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान समय के साथ साथ आने वाले समय में उनके विचारों की प्रासंगिकता बढ़ रही है।डॉक्टर अंबेडकर ने समाज के प्रत्येक शोषित पीड़ित व्यक्ति को उनके हक व अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष करते रहे।सपा नेता प्रियंक हरि विजय त्रिपाठी धीरू ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उनके विचार सदैव प्रासंगिक रहेंगे और उनसे प्रेरणा लेते रहेंगे । कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत रेलवे अधिकारी मनीराम सामाजिक कार्यकर्ता डॉक्टर राम बरन भीम व शोभनाथ को शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया ।