गौरीगंज: हम सबको बाबा साहब के बताएं रास्ते पर चलना चाहिए - अनिल सिंह
April 14, 2025
गौरीगंज/अमेठी। पूर्व विधायक राधेश्याम धोबी की उपस्थिति एवं शत्रुघ्न सिंह की अगुवाई मे कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कांग्रेस प्रवक्ता अनिल सिंह ने कहा हम सबको बाबा साहब के बताएं रास्ते पर चलना चाहिए बाबा साहब ने बताया था कि शिक्षा शेरनी का दूध है इसे जो जितना पियेगा- वो उतना दहाड़ेगा। संविधान निर्माता भारत रत्न बोधिसत्व बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर हजारों साल से सामाजिक, अर्थिक, राजनीतिक , धार्मिक जंजीरों में जकड़े हुए समाज को मुक्ति की राह दिखाने वाले ,प्रखर अर्थशास्त्री ,उच्चकोटि के विधिवेत्ता, भारतरत्न, इतिहास ,समाजसस्त्र ,मानव शास्त्र ,दर्शनशात्र के विधान ,आधुनिक भारत के निर्माता ,संविधान निर्माता ,संविधान रचयिता ,बोद्ध को पुनर्स्थापित करने वाले सामाजिक लोकतंत्र के महान समर्थक शिक्षा को मुक्ति का साधन मानने वाले ,सभी वंचित समाजो की एकता के प्रतीक ,धर्म को नैतिकता के रूप में परिभाषित कर प्रबुद्ध भारत के उदेश्य को स्थापित करने वाले समाज के लिए बोद्धिसत्व बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर जी के 134 वीं जयंती पर पूर्व विधायक राधेश्याम धोबी, रामबरन कश्यप,रजवाड़ी पासी,गीता सिंह,एड राम प्रसाद,सर्वेश कुलवंत,करणवीर,राम मनोहर सरोज,मो रऊफ,सहित ब्लॉक अध्यक्ष गण मौजूद रहें।