बीसलपुरः चुर्रासकतपुर में खुली टीवीएस ऐजेंसी का युवा नेता ने किया उद्घाटन
April 20, 2025
बीसलपुर। युवा विकािस मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने चुर्रा सकतपुर में टीवीएस ऐजेंसी का उद्घाटन किया। युवा विकास संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन पाठक ने चुर्रासकतपुर पहुंचकर अरशद के द्वारा खोली गयर टीवीएस ऐजेंसी का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मोके पर उन्होंने कहा कि चुर्रा में ऐजेंसी खुलने से क्षेत्र की जनता को शादी में बाइकें खरीदने के लिए बीसलपुर, बरखेड़ा, पीलीभीत, बिलसण्डा नहीं जाना पड़ेगा। पड़ोस में खुली ऐजेंसी पर जाकर बाइक खरीदकर टाइक की बचत कर सकेंगे।