बीसलपुरः कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली पहुंचे किसान यूनियन के कार्यकर्ता फोटो 03 बीसलपुर। किसान यूनियन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में संगठन की कार्यकत्री के साथ छेड़छाड़ और मारपीट के मामले में कार्यवाही की मांग को दियोरिया कोतवाली पहुंचे। जहां पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए एक युवक पर मुकदमा दर्ज कर कर लिया। दियोरिया कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला जो किसान यूनियन में सक्रिय कार्यकत्री है उसने कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि 24 मार्च को कोतवाली क्षेत्र के गांव मनपुरा निवासी राजाराम पुत्र कढ़ेराम दरवाजे पर आकर गंदी-गंदी गालियां देने लगा। जब गालियां देने का विरोध किया तो पहले तो आरोपी ने मारपीट करना शुरू की और बाद में महिला को घर में अकेला पाकर उसके साथ छेड़छाड़ भी की। महिला की चीख पुकार सुन कर मोहल्ले वासी एकत्र हुए तभी आरोपी मौके से फरार हो हो गया। वहीं 19 अप्रैल को फिर आरोपी महिला के घर पहुंचा और गाली गलौज करना शुरू कर दिया। जिसके बाद किसान यूनियन के कार्यकर्ता एकत्र हो कर दियोरिया कोतवाली पहुंचे और आरोपी पर कार्यवाही की मांग की तो वहीं प्रभारी निरीक्षक दिगंबर सिंह ने बताया किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं से बात की गई और तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
April 20, 2025
बीसलपुर। किसान यूनियन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में संगठन की कार्यकत्री के साथ छेड़छाड़ और मारपीट के मामले में कार्यवाही की मांग को दियोरिया कोतवाली पहुंचे। जहां पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए एक युवक पर मुकदमा दर्ज कर कर लिया।
दियोरिया कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला जो किसान यूनियन में सक्रिय कार्यकत्री है उसने कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि 24 मार्च को कोतवाली क्षेत्र के गांव मनपुरा निवासी राजाराम पुत्र कढ़ेराम दरवाजे पर आकर गंदी-गंदी गालियां देने लगा। जब गालियां देने का विरोध किया तो पहले तो आरोपी ने मारपीट करना शुरू की और बाद में महिला को घर में अकेला पाकर उसके साथ छेड़छाड़ भी की। महिला की चीख पुकार सुन कर मोहल्ले वासी एकत्र हुए तभी आरोपी मौके से फरार हो हो गया। वहीं 19 अप्रैल को फिर आरोपी महिला के घर पहुंचा और गाली गलौज करना शुरू कर दिया। जिसके बाद किसान यूनियन के कार्यकर्ता एकत्र हो कर दियोरिया कोतवाली पहुंचे और आरोपी पर कार्यवाही की मांग की तो वहीं प्रभारी निरीक्षक दिगंबर सिंह ने बताया किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं से बात की गई और तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।