Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

ब्राह्मण समुदाय पर कमेंट पर बुरे फंसे अनुराग कश्यप, शिकायत दर्ज


बॉलीवुड के फेमस फिल्म मेकर अनुराग कश्यप ने हाल ही में ब्राह्मण समुदाय को टिप्पणी की थी जिस पर विवाद गहराता जा रहा है. अब अनुराग कश्यप के खिलाफ ब्राह्मण समुदाय पर आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में मुंबई पुलिस कमिश्नर के समक्ष शिकायत दर्ज कराई गई है.

बता दें कि अनुराग कश्यप की विवादास्पद ब्राह्मण हेट स्पीच के खिलाफ मुंबई पुलिस कमिशर के समक्ष बॉम्बे हाई कोर्ट के एडवोकेट आशीष राय और पंकज मिश्रा ने शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के तहत कहा गया है की जिस प्रकार से अनुराग कश्यप द्वारा फ़िल्म प्रमोशन करने के उद्देश्य से किये गए इंस्टाग्राम सोशल मीडिया पोस्ट में ब्राह्मणों के ऊपर अपमान जनक शब्दो का प्रयोग किया गया है यह निश्चित ही हेट स्पीच के दायरे में आता है. इस प्रकार के हेट स्पीच से सम्पूर्ण ब्राह्मण समाज को नीचा दिखा कर पब्लिसिटी के उद्देश्य से यह घिनौना कृत्य किया गया है.

शिकायत BNS 2023 की सेक्शन 196, 197, 298, 302, 356 (3), 356(4) एवं IT एक्ट के विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करवाने हेतु की गयी है, शिकायत में विशेष तौर से माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अश्विनी कुमार vs यूनियन ऑफ़ इंडिया [WP](c) no. 943 of 2021, के तहत दिए गए दिशा निर्देशों को दिखाया गया है. जिसमे माननीय सर्वोच्च न्यायलय के द्वारा बताया गया है की हेट स्पीच जैसे संवेदनशीव कृत्य के खिलाफ राज्य को सुओ मोटो कॉनिजान्स के तहत करवाही करनी चाहिए. जिस से की देश में शांति व्यवस्था को किसी भी तरह से खतरा ना हो सके

दरअसल अनुराग कश्यप की प्रतीक गांधी और पत्रलेखा स्टारर फिल्म फुले की जातिवाद को बढ़ावा देने के आरोपों के चलते काफी आलोचना हो रही है. सेंसर बोर्ड ने भी फिल्म में कांट छांट के आदेश दिए हैं. जिसके बाद मेकर्स ने जाति से जुड़े शब्दों और संदर्भों को हटा लिया है. हालांकि इन सबसे खफा अनुराग कश्यप ने एक पोस्ट लिखकर ब्राह्मण समुदाय पर तंज कसा था. जिससे लोग नाराज हो गए थे. वहीं एक यूजर की पोस्ट पर जवाब देते हुए अनुराग ने फिर ब्राह्मण समुदाय पर आपत्तिजनक कमेंट कर दिया. इसी के चलते अब वे कानूनी पचड़ों में फंसते नजर आ रहे हैं. हालांकि अनुराग ने मामला बढ़ता देख पोस्ट कर माफीनामा भी शेयर कर दिया है.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |