अमेठी। जिले के सभी 30 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें आये 26 सौ से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर उपचार किया गया। वहीं गंभीर रूप से बीमार 28 गंभीर मरीजों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
रविवार को जिले के सभी 30 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में आये 1080 पुरूष,1146 महिला व 381 बच्चों के स्वास्थ्य की जांच डॉक्टरों द्वारा किया गया। बीमार मिले लोगों का उपचार करने के साथ दवा दी गई। मेले में आये 46 लाभार्थियों का प्रधानमंत्री आयुष्मान गोल्डेन कार्ड बनाया गया। सीएमओ डॉ अंशुमान सिंह ने बताया कि मेले में आये लोगों के स्वास्थ्य जांच में 28 मरीज गंभीर रूप से बीमार मिले। जिन्हें उचित उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। उन्होंने बताया कि मेले को सफल बनाने व आने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके 63 चिकित्सक व 273 पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई थी।