Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

सनराइजर्स हैदराबाद की लगातार चौथी हार से निराश पैट कमिंस, फोड़ा हार का ठीकरा


गुजरात टाइटंस ने रविवार को खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद 152 रन ही बना पाई थी. टॉप आर्डर पूरी तरह ध्वस्त हो गया था. मोहम्मद सिराज ने दोनों सलामी बल्लेबाजों (ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा) को आउट किया. नितीश कुमार रेड्डी (31) और हेनरिक क्लासेन (27) ने कुछ महत्वपूर्ण रन बनाए, अंत में कप्तान पैट कमिंस ने 9 गेंदों में 22 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. गुजरात टाइटंस को इस लक्ष्य को हासिल करने में कोई परेशानी नहीं हुई, उसने 20 गेंद शेष रहते जीत हासिल की.

हालांकि गुजरात टाइटंस की शुरुआत भी ख़राब हुई थी, साईं सुदर्शन (5) और जोस बटलर (0) के रूप में टीम ने 2 विकेट 16 रन पर गंवा दिए थे लेकिन उसके बाद वाशिंगटन सुंदर और शुभमन गिल की 90 रनों की साझेदारी मैच को हैदराबाद की पहुंच से दूर ले गई. गिल ने 43 गेंदों ने नाबाद 61 रन बनाए, सुंदर ने 29 गेंदों में 49 रन बनाए. सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने मैच के बाद हार का ठीकरा पिच पर फोड़ा.

पैट कमिंस ने मैच के बाद कहा, "ये हैदराबाद की पारंपरिक विकेट नहीं थी. अपनी पारी में निरंतरता लाना मुश्किल था. अंत में, इस पिच पर उतना स्पिन नहीं हुआ जितना हमने सोचा था. लक्ष्य कम का था हालांकि उन्होंने (गुजरात टाइटंस) अच्छी बल्लेबाजी की.

सनराइजर्स हैदराबाद ने ट्रेविस हेड को बाहर कर दूसरी पारी में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में सिमरजीत सिंह को लेकर आए लेकिन उन्होंने सिर्फ 1 ही ओवर डाला और इसमें वह बहुत महंगे साबित हुए. उन्होंने 1 ओवर में 20 रन लुटाए.

सिमरजीत को इम्पैक्ट प्लेयर बनाने पर कमिंस ने कहा, "सिमरजीत या राहुल चाहर के बीच में किसी एक को लाना था. गुजरात टाइटंस की गेंदबाजी के दौरान ऐसा लगा कि तेज गेंदबाजी अधिक प्रभावी है, उनसे बचना मुश्किल है इसलिए हम सिमरजीत सिंह के साथ गए."

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |