Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

ऑरेंज कैप की रेस में शामिल 5 बल्लेबाज, पर्पल कैप के करीब पहुंचे मोहम्मद सिराज


आईपीएल 2025 में अब तक 19 मुकाबले खेले जा चुके हैं. एक तरफ जहां 10 टीमें खिताब के लिए लड़ रही हैं. वहीं कुछ खिलाड़ियों के बीच ऑरेंज कैप और पर्पल कैप जीतने की लड़ाई चल रही है. फिलहाल ऑरेंज कैप लखनऊ सुपर जायंट्स के निकोलस पूरन के पास है और पर्पल कैप चेन्नई सुपर किंग्स के नूर अहमद के पास, लेकिन कभी इसमें बदलाव हो सकता है.

ऑरेंज कैप की रेस में शामिल ये 5 बल्लेबाज

1- लखनऊ सुपर जायंट्स के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन अभी लिस्ट में पहले नंबर पर हैं. उन्होंने अब तक 4 मैचों में करीब 50 की औसत से 201 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 18 चौके और 16 छक्के निकले हैं.

2- साई सुदर्शन का इस सीजन एक अलग ही अवतार देखने को मिला है. वह गुजरात टाइटंस के लिए लगातार रन बना रहे हैं. सुदर्शन के बल्ले से 47.75 की औसत से 191 रन निकले हैं. सुदर्शन ने 150.39 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.

3- मिशेल मार्श ने भी इस सीजन अब तक लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. वह चार मैचों में 46.00 की औसत से 184 रन बना चुके हैं.

4- सूर्यकुमार यादव भी ऑरेंज कैप के दावेदारों में शामिल हैं. MI के इस बल्लेबाज ने चार मैचों में 57.00 की औसत से 171 रन बनाए हैं. आज सूर्या पूरन से कैप छीन सकते हैं.

5- जोस बटलर के बल्ले से अब तक 55.33 की औसत से 166 रन निकले हैं. गुजरात टाइटंस का यह विस्फोटक बल्लेबाज आईपीएल 2025 में तीन नंबर पर खेल रहा है.

पर्पल कैप की बात करें तो अभी चेन्नई सुपर किंग्स के नूर अहमद 10 विकेट के साथ टॉप पर हैं. गुजरात टाइटंस के मोहम्मद सिराज भी चार मैचों में 9 विकेट ले चुके हैं. वह बस नूर से एक विकेट पीछे हैं. दिल्ली कैपिटल्स के मिचेल स्टार्क भी पर्पल कैप की रेस में शामिल हैं. वह सिर्फ तीन मैचों में ही 9 विकेट ले चुके हैं.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |