लखनऊ: शुक्रवार के दिन सपा नेता सुमैय्या राणा रहीं हाउस अरेस्ट
April 04, 2025
लखनऊ। प्रसिद्ध शायर मुनव्वर राना की बेटी और समाजवादी पार्टी नेता सुमैय्या राना को लखनऊ पुलिस ने बृहस्पतिवार की देर रात हाउस अरेस्ट कर लिया था। लखनऊ के कैसरबाग क्षेत्र स्थित एफआई अपार्टमेंट में सुमैय्या राना का फ्लैट है। वह वक्फ संशोधन बिल के विरोध में शुक्रवार को प्रदर्शन करने वाली थीं।
सपा नेता सुमैय्या राणा के मुताबिक बृहस्पतिवार रात अचानक कैसरबाग पुलिस उनके फ्लैट आ धमकी। पुलिसवालों ने उनको घर से निकलने पर पाबंदी लगा दी। जिसके मुताबिक पुलिस ने उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया था। शुक्रवार को उन्होंने वक्फ संशोधन बिल के विरोध में प्रदर्शन करने का ऐलान किया था।
अपर पुलिस उपायुक्त मध्य मनीष सिंह के मुताबिक सुरक्षा के लिहाजा से सुमैय्या राना को हाउस अरेस्ट किया गया था। सुमैय्या राना ने अपने हाउस अरेस्ट के मामले पर फेसबुक में पोस्ट करते हुए जिक्र किया है।