लखनऊ: आत्महत्या के मामले में परिवार ने अंतिम संस्कार करने से किया मना
April 04, 2025
लखनऊ। लखनऊ के निगोहां क्षेत्र के अनघे मऊ निवासी 19 वर्षीय मजदूर सुजीत उर्फ कल्लू की आत्महत्या के मामले में शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद उसका शव गांव पहुंचा। नाराज परिवारजन ने शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया।
सूचना पर पहुंचे सहायक पुलिस आयुक्त मोहनलालगंज रजनीश वर्मा और निगोहां थाना प्रभारी अनुज तिवारी ने मौके पर पहुंचकर परिवार को समझाया और शव को अंतिम संस्कार के लिए भेजा। अनघेमऊ निवासी मनोज का बेटा कल्लू पास के मंगटईया गांव में विशाल इंटरप्राइजेज पर पिछले पांच साल से नौकरी करता था और और रात में वहीं रुकता था। परिवार का आरोप बुधवार को सुजीत घर आया था और चाय पीकर वापस मंगटईया चला गया था।