लखनऊः भाजपा एमएलसी ने बीकेटी रामसागर मिश्र संयुक्त चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण
April 04, 2025
लखनऊ। लखनऊ जिले के बीकेटी तहसील क्षेत्र के राम सागर मिश्र संयुक्त चिकित्सालय बीकेटी का भाजपा के कद्दावर नेता सीतापुर एमएलसी पवन सिंह चैहान ने औचक निरीक्षण किया। बता दें कि इस दौरान एमएलसी पवन सिंह चैहान ने राजधानी के प्रथम मदर न्यू बोर्न केयर यूनिट का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि यह यूनिट उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी और लखनऊ की पहली मदर न्यू बोर्न केयर यूनिट है, उन्होंने कहा कि इस यूनिट में जच्चा-बच्चा एक साथ रहकर इलाज करवा सकेंगे। जिससे बीकेटी ग्रामीण क्षेत्रों व नगरीय क्षेत्रों के लोगों को बहुत बड़ी सुविधा मिलेंगी। वहीं इस दौरान एमएलसी पवन सिंह चैहान ने कहा कि निश्चित रूप राम सागर मिश्र संयुक्त चिकित्सालय सीतापुर रोड बख्शी का तालाब अब ना केवल बीकेटी की पहचान बन चुका है, बल्कि आस-पास के कई जिलों सीतापुर, लखीमपुर, बाराबंकी, सुल्तानपुर, हरदोई और उन्नाव के मरीजों को भी बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करने में बहुउपयोगी साबित होने वाला है। वहीं इस दौरान हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ० वीके शर्मा, जनरल फिजिशियन गिरीश पाण्डेय, वरिष्ठ पत्रकार नागेंद्र सिंह सहित हॉस्पिटल के अन्य डॉ स्टाफ मौजूद रहा।