बलियाः जिलाधिकारी ने की सीएम युवा उद्यमी योजना के प्रगति की समीक्षाः लम्बित ऋण आवेदनों को शीघ्र निस्तारित करने के दिए निर्देश
April 22, 2025
बलिया। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैंकर्स के साथ सीएम युवा उद्यमी योजना की प्रगति की समीक्षा की।जिलाधिकारी ने बैंकवार समीक्षा के दौरान विभिन्न बैंकों में 681 ऋण आवेदन लंबित पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए सभी बैंकर्स को लम्बित ऋण आवेदनों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने सभी बैंकर्स से कहा कि स्वीकृत ऋण आवेदनों को शीघ्र वितरण कर दिया जाय। अनावश्यक ऋण आवेदनों को निरस्त न किया जाय। गाइड लाइन का अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। किसी स्तर पर लापरवाही न बरती जाय। उन्होंने कहा कि स्वीकृत ऋण आवेदनों का विवरण पोर्टल पर अपडेट रखा जाय। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज, उपायुक्त उद्योग रवि कुमार शर्मा एवं एलडीएम सहित बैंकर्स उपस्थित रहें।