शुकुलबाजार: फायर ब्रिगेड मनाया अग्निशमन सेवा दिवस
April 14, 2025
शुकुलबाजार/अमेठी। अग्निशमन सेवा दिवस के तहत सोमवार को अग्निशमन विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने एक्काताज पुर स्थित अग्नि शमन केंद्र शुकुल बाजार में परेट में सलामी ली व क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जागरुकता रैली निकाली। इस दौरान उन्होंने लोगों को आग लगने पर बचाव के साधनों का उपयोग बताया। लोगों ने रैली की जमकर सराहना की। अग्निशमन केंद्र शुकुल बाजार के प्रभारी अधिकारी हरिश्चंद्र के नेतृत्व में कर्मचारियों ने शुकुल बाजार फायर स्टेशन पर परेट की और कस्बा के क्षेत्र में पंपलेट वितरित किया । इस दौरान क्षेत्र के कस्बे से लेकर जैनमगंज महोना बाजार सत्थिन आदि स्थानों पर अग्नि सुरक्षा प्रचार प्रसार किया एवं पम्पलेट वितरित किये गये। प्रभारी अधिकारी अग्निशमन केंद्र शुकुल बाजार ने लोगों से मकानों व दुकानों में अग्निशमन यंत्र लगवाने की अपील की। घर में महिलाओं को गैस पर खाना बनाते हुए सतर्कता बरतनी के लिए सुझाव दिए। और उन्होंने कहा कि यह अग्निशमन सप्ताह आज 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक लोगों को आग्नि सचेतक के प्रति जागरूक करेगा। लोगों ने इस कार्यक्रम की जमकर सराहना करते हुए अग्निशमन विभाग का धन्यवाद दिया। इस दौरान लीडिंग फायरमैन विवेकानंद पांडे, धनंजय कुमार मौर्य ,अवधेश सिंह, राहुल सिंह यादव, धनंजय पांडे , आदि लोग मौजूद रहे।